• November 20, 2025 7:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अस्पताल चौक पर मासूम की लाश रख, आंसू बहाते हुए लगाया जाम

ByReporter Pranay Raj

Feb 13, 2022

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के मोगल कुआं मोहल्ले में बस से कुचल कर बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर अस्पताल चौक को जाम कर दिया । सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहारशरीफ के बीडीओ अंजन दत्ता और नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया । बताया जाता है कि शनिवार की शाम पटना जिले के अथमलगोला निवासी सुधांशु कुमार का 7 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार अपनी बुआ व् परिवार के अन्य सदस्य के साथ बाजार से घर लौट रहा था । इसी बीच पटना की ओर से आ बस ने उसे कुचल दिया । जिससे बच्चे की मौत हो गयी । कोशोर अपने बुआ के घर सोहसराय थाना इलाके के श्रृंगारहाट मोहल्ला आया हुआ था । इसी बीच यह हादसा हुआ । नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। है। मृतक का घर पटना जिला में पड़ता है इसलिए मुआवजे की राशि वहीं से मिल सकता है । मुआवजा के लिए स्थानीय स्तर पर सारी कागजी प्रकिया की जा रही है । हालांकि परिजन जाम के दौरान नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के व्यवहार से नराज दिखें |