November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पीर साहब पहुंचे बुखारी मस्जिद कब्रिस्तान पहुंचे, जानें कारण…

0

सौरभ – 7903735887 

पीर साहब शुक्रवार को कागजी मोहल्ला स्थित बुखारी मस्जिद के कब्रिस्तान पहुंचे। उनके साथ डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक मौजूद थे। दोनों ने कब्रिस्तान के चहारदीवार के अंदर रास्ता निर्माण का शिलान्यास किया।

इस मौके पर मखदूम-ए-जहां के गद्दीनशीं सैय्यद शाह सैफुद्दीन अहमद फिरदौसी उर्फ पीर साहब ने बताया कि कब्रिस्तान में रास्ता नहीं होने से लोग कब्रों पर पैर रख देते हैं। एक दिन हमलोगों को इसी कब्र में जाना है। रास्ता निर्माण होने से कब्रों का अपमान नहीं होगा। कब्रिस्तान में बोरिंग कराकर वज्जूखाना बनाया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए सोगरा वक्फ इस्टेट द्वारा कब्रिस्तान कमिटी को एक लाख रुपया दिया जाएगा। डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने कहा कि वह कब्रिस्तान कमिटी के सहयोग के लिए तैयार हैं। निगम की ओर से यहां लाइट लगाने का प्रबंध किया जाएगा।

इस मौके पर कब्रिस्तान कमेटी के सदर मो. जफर उर्फ लल्लू कातीब, सेक्रेटरी मोहम्मद शमसुद्दीन, गुड्डू मल्लिक, कलीम खान, हाफिज मौलाना महताब आलम, लड्डन मलिक, सोगरा वक्फ इस्टेट के नायब अव्वल छोटन बिहारी, पूर्व वार्ड पार्षद अतीक उर रहमान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed