न्यूज नालंदा – फिजीसियन की टीम ने सर्जन को हराया, जानें मौका …
राज – 7903735887
दीपनगर के कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में आईएमए बिहारशरीफ द्वारा शहर के चिकित्सकों के बीच रविवार को फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। चिकित्सकों की दो टीम फिजीसियन एकादश व सर्जन एकादश बनायी गयी। फिजीसियन एकादश ने एकतरफा मुकाबले में सर्जन एकादश को मात दे दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्जन एकादश ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिजीसियन एकादश ने बिना विकेट गवांए 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम की कप्तानी डॉ. विरेन्द्र कुमार ने की। दूसरी टीम के कप्तान डॉ. मनोज कुमार थे।
इस मौके पर डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि व्यस्त भरी जिंदगी में शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने के लिए समय-समय पर इस तरह के फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है । डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि चिकित्सकों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और स्वस्थ रहें इसी के उद्देश्य से मैच का आयोजन किया गया है ।
विद्यालय के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार तथा चेयरपर्सन डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने विजेता टीम व उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसमें मैंन ऑफ द मैच गौरव पटनायक 72 रन नॉटआउट, बेस्ट गेंदबाज डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह तीन ओवर, 2विकेट रहें।
मौके पर डॉ कुमारी प्रीति रंजना , डॉ मनोज कुमार , डॉ अश्वनी कुमार वर्मा , डॉ आशुतोष कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ धनंजय कुमार,डॉ गौरव , डॉ अभिषेक, डॉ सीबी सिंह, डॉ बृजेश कुमार , डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉक्टर कुमार अमरदीप नारायण , डॉ सुनील कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार , डॉ अभिषेक कुमार, विद्यालय के मुकेश कुमार सिन्हा, स्वर्ण किरण, ओम प्रकाश , मनोज कुमार, शैलेश कुमार, मोहम्मद अजहर, सुदीप नारायण, ज्ञानेंद्र पांडेय , बिभूति कुमार ने हिस्सा लिया ।