न्यूज नालंदा – जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में होगी पीजी की पढ़ाई …..
राज – 7903735887
जिला के सभी 5 अंगीभूत सरकारी महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई इस सत्र से शुरू होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने इसकी स्वीकृति देकर छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करने का मौका दिया है। जदयू छात्र संगठन इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। इस जीत पर उन्होंने कुलपति समेत अन्य को बधाई दी है। इसके पहले एक मात्र नालंदा कॉलेज में ही पीजी की पढ़ाई हो रही थी। अन्य छात्रों को इसके लिए बाहर जाना पड़ता था।
जदयू प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि हिलसा एसयू कॉलेज में गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, तो सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में रसायन, विज्ञान, गणित, वनस्पति शास्त्र, अर्थशास्त्र व भूगोल विषय में पीजी की पढ़ाई होगी। नालंदा कॉलेज में गणित, इतिहास, नालंदा महिला कॉलेज में मनोविज्ञान तो किसान कॉलेज में भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान व एकाउंटेंसी ग्रुप में पीजी की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा अल्लामा इकबाल कॉलेज में भी जंतु विज्ञान, उर्दू, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, इतिहास व एकाउंट्स ग्रुप की पीजी की पढ़ाई की मान्यता दी गयी है। इन विषयों में तत्काल 30-30 सीटों पर पीजी में नामांकन होगा। एसपीएम व एसयू कॉलेज में बीकॉम की भी पढ़ाई शुरू होगी।
वहां 60 सीटों पर छात्र नामांकन ले सकेंगे। इसके लिए छात्र जदयू अध्यक्ष सनी पटेल, उपाध्यक्ष किशोर कुणाल, कोषाध्यक्ष संजीत यादव, महासचिव पवन शर्मा, सनी शर्मा, सोनू शर्मा, पिंकू कुमार, विकास मेहता, विकास कुमार, नवीन कुशवाहा, पिंटू यादव, राजेश कुमार व अन्य ने सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी शरण, कौशल किशोर, विधान पार्षद नीरज कुमार, रीना यादव, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरके सिंह समेत कॉलेज के प्राचार्य के प्रति आभार प्रकट किया है।