• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सोए रह गए लोग ,घर में हो गई लाखों की चोरी……

ByReporter Pranay Raj

Aug 26, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

बिहार थाना इलाके के महलपर मोहल्ले में मंगलवार की रात बदमाशों ने भोला पासवान के घर में घुसकर 10 हजार नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। बदमाश इतने शातिर थे कि सोए परिवार को चोरी की आहट तक नहीं सुनाई दी। सुबह नींद खुलने पर परिवार को घटना की जानकारी मिली। गृहस्वामी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो कमरे का नजारा देख हैरान रह गए। सामान बिखरा था, स्टोरवेल खुले थे। बदमाशों ने नकदी, सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी। चोरी गई संपत्ति की कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है ।