न्यूज नालंदा – दोषियों पर हो ऐसी कार्रवाई की लोग सोचने पर हो जाए मजबूर -डॉ. सुनील
सूरज – 7903735887
शराब पीने से 12 लोगों की मौत के बाद नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार मंगलवार को छोटी पहाड़ी मोहल्ला पहुंचे। विधायक सभी मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। पीड़ितों को 100 किलो राशन, कम्बल व आर्थिक सहायता दी। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने व पीड़ित परिवारों के रोजगार व मुआवजे की व्यवस्था करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक चूक ने डेढ़ दर्जन लोगों की जान ले ली। शहर में अधिकारियों की नाक के नीचे शराब का बाजार सजता था। कई घरों में शराब का कारोबार हो रहा था और प्रशासन चुप तमाशा देख रहा था। अधिकारियों ने शराबबंदी को तमाशा बना दिया है। अब तो लोग शराबबंदी व इसके तरीके पर ही सवाल उठाने लगे हैं। मौके पर राजेश कुमार, धीरेन्द्र रंजन, नीरज कुमार डब्ल्यू, विपिन कुमार, धनंजय कुमार, मिट्ठू प्रसाद, विमल कुमार गन्नी, धीरज पाठक, सोनू कुमार, मनोज कुशवाहा, विनीत चौधरी, रवि गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, सुधीर कुमार, संजय मुखिया, छोटे विश्वकर्मा, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।