• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हरदेव चौक पर लोगों ने विजय दिवस मौके पर की आतिशबाजी ….

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2021

सूरज – 7903735887

करगिल विजय को लेकर जन जीवक संघ द्वारा बिहारशरीफ के हरदेव चौक पर लोगों ने आतिशबाजी अमर शहीदों को याद किया | इस मौके संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपीन कुमार ने कहा कि जब तक हमारे वीर जवान हैं। तब तक कोई माई का लाल हमारी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। विजय दिवस पर बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर आतिशबाजी कर खुशियां मनायी। इसके पहले भरावपर स्थिति कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विजय शंकर कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. निसार अहमद, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अशाक कुमार, डॉ. प्रयाग कुमार, डॉ. सियाशरण प्रसाद, डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ. जियाउल हक व अन्य मौजूद थे।