न्यूज नालंदा – बिना पत्ता खड़के चुनाव संपन्न, पिछले चुनाव से इतना कम प्रतिशत वोटिंग….
सिटी डेस्क – 7903735887
सातों विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को बिना पत्ता खड़के चुनाव संपन्न हो गया। कुल 3164 बूथों पर मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में 5 हजार पुलिस कर्मियों के लिए 15 हजार पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी।
2015 के चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़, मशीन छतिग्रस्त व पदाधिकारी से बदसलूकी समेत अन्य तरह की घटनाएं हुई थी। इस बार रंगीला बिगहा में मामूली रोड़ेबाजी हुई। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस महीनों से पसीना बहा रही थी। 146 लोगों पर सीसीए लगाने व 9014 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई। इस वर्ष 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ। जो पिछले चुनाव से डेढ़ प्रतिशत कम है। नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार मतदान शुरू होने के बाद से ही विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लेते नजर आए |