राज – 9334160742
पावापुरी थाना पुलिस ने लूट के मोबाइल के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव निवासी सहदेव यादव उर्फ सहदेव गोप का पुत्र राजबल्लभ कुमार और महानंदपुर गांव निवासी विजय पासवान का पुत्र सरगम कुमार है। राजबल्लभ पर पूर्व से दीपनगर थाना में एक केस दर्ज है।
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 6 जुलाई की रात राइफल मोड़ के पास दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक से मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित पटना के दुल्हिन बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस दोनों सड़क लुटेरों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक बरामद कर ली गई।
छापेमारी टीम में अंचल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, दारोगा भावना कुमारी, जमादार प्रमोद कुमार सिंह, अंजन कुमार राय, पीटीसी जीतराज नाग शामिल थे।

