• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पटना के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का तार जुड़ा नालंदा से, बबिता की सरगर्मी से तलाश…

ByReporter Pranay Raj

Mar 6, 2022

राज – 7903735887 

राजधानी में सेक्स रैकेट का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले का खुलासा करते हुए सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि शनिवार को शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली। इस पर पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर एक टीम गठित की गयी। इसके बाद गठित पुलिस टीम ने पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेवपथ स्थित लव कुश अपार्टमेंट के कमरा संख्या 108 में रेड की।

यहां आपत्तिजनक स्थिति में तीन महिला मिली, जिसे इस रैकेट से निकाला गया। वहीं, पुलिस ने मामले में दो अधेर महिला सुमन देवी, सेफानी देवी और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने रूम से कई पैकेट कॉन्डोम, वियाग्रा और अन्य आपत्ति जनक सामान भी बरामद किया।

बिहारशरीफ टू पटना

एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि ये कहानी बिहारशरीफ टू पटना से जुड़ी है। बिहारशरीफ के मून लाइट होटल में पार्टियों में डांस करने वाली एक युवती को बबिता नाम की महिला ने नशे का दवा खिलाकर उसका वीडियो बनाकर उसे देह व्यपार के धंधे में फंसा दिया था। ज्यादा पैसे का लालच देकर युवती को पटना के सुमन देवी के पास भेज दिया। लगभग एक महीने से युवती सुमन देवी के इशारे पर देह व्यपार के धंधे में संलिप्त थी। धनंजय गिरी अपनी पत्नी को भी इस दलदल में फंसा दिया था।

गिरफ्तार युवकों में अंकित, गुड्डू कुरैशी और धनंजय गिरी के अलावे दो महिला सुमन और सेफानी देवी है। वहीं बबिता बिहारशरीफ में धंधे को चलाती है। उसके इशारे पर डांसर से सेक्स वर्कर बनी थी, इसका खुलासा पुलिस ने किया है। वहीं इस रैकेट के सरगना बबिता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।