न्यूज नालंदा – स्वास्थ्य सेवा का हाल : गोद मरीज, हाथ में स्लाइन, हंगामा पर मिला एंबुलेंस
राज – 9334160742
रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधिकारी और कर्मियों की कार्यशैली ने जिले की स्वास्थ्य सेवा पर सवाल खड़ा कर दिया है। रेफर किए जाने के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर डायरिया ग्रसित महिला को युवक गोद में उठाकर व दूसरी महिला स्लाइन सेट हाथ में लेकर सड़क पर आईं। सभी सड़क किनारे खड़े हो वाहन का इंतेजार कर रहे थे। नजारा देख ग्रामीण हैरान रह गए। ग्रामीण स्वास्थ्य सिस्टम पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे। जिसकी भनक लगने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आनने-फानन में एंबुलेंस उपलब्ध कराया।
दरअसल, उतरनावां निवासी काजल कुमारी डायरिया से पीड़ित थीं। रेफर किए जाने के बाद उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। परिजन गोद में मरीज व हाथ में स्लाइन सेट लिए सदर अस्पताल जाने के लिए सड़क पर पहुंचकर वाहन का इंतेजार करने लगे। ग्रामीणों की नजर गई तो लोग हंगामा हंगाना करने लगे। तब उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया।