न्यूज नालंदा – वाह रे सिस्टम :- मरीज को बंधक बनाने वाले क्लिनिक को मिला कोराना इलाज की अनुमति …
राज – 7903735887
शहर के नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर को कोरोना रोगियों के इलाज की मंदूरी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। कोरोना का इलाज करने वाला यह छठा अस्पताल है। यहां आठ आईसीयू व पांच आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गयी है। इसके पहले जीवन ज्योति, दिव्य ज्योति, अंजू, रंजय समेत पांच निजी अस्पतालों को कोरोना रोगियों के इलाज करने की अनुमति मिल चुकी है।
हालांकि, कोरोना मरीज को बंधक बनाकर अधिक रुपए वसूलने वाले अस्पताल नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर को इलाज की अनुमति मिलने पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठा रहे हैं। अफवाहों का बाजार भी गर्म है। कुछ दिन पहले उक्त क्लिनिक में एएसडीएम मुकुल मणि ने मरीज के परिजनों की शिकायत पर अधिक पैस वसूले जाने के आरोपों पर सत्यता की मुहर लगाई थी। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक को कोरोना के मरीजों के इलाज की अनुमति दे दी।