• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राहगीरों ने खदेड़कर कर सेफ्टी मैनेजमेंट छात्र की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले, जानें करतूत…

ByReporter Pranay Raj

Apr 1, 2022

राज – 7903735887

बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी मोड़ के समीप राहगीरों ने गुरुवार को खदेड़कर युवक को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दरअसल, युवक एटीएम सेंटर से रुपया निकासी करने आई महिला का कार्ड बदल 47 हजार रुपया निकाल लिया। संदेह होने पर महिला शोर मचाने लगी तो राहगीरों ने पकड़ उसकी खातिरदारी कर दी। पकड़ा गया युवक नवादा जिला के रोह निवासी जितेंद्र कुमार का पुत्र रविकांत कुमार पटना में सेफ्टी मैनेजमेंट की पढ़ाई करता है। उसे पास से पचास हजार नगदी और महिला का एटीएम बरामद हुआ। बदमाश को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

छज्जू  मोहल्ला निवासी आयशा शिवा ने बताया कि वह एटीएम से रुपया निकासी निकालने गई थी। जहां पूर्व से एक युवक था। एटीएम मशीन ऑपरेट के दौरान युवक सहयोग करने का झांसा दे कार्ड बदल लिया। रुपया नहीं निकलने पर महिला वहीं रुकी थी। उसी दौरान उनके मोबाइल रुपया निकासी का मैसेज आया। बदमाश रुपया निकाल तेज गति से भागने लगा। तब वह शोर मचाने लगी। राहगीरों ने खदेड़कर बदमाश को पकड़ लिया। अंदेशा है कि महिला द्वारा मशीन ऑपरेट के दौरान बदमाश ने पिन देख लिया होगा। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बदमाश को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।