न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में परमार्थ ट्रॉमा एंड जॉइंट सेंटर का शुभारंभ, जानें हड्डी रोगों के इलाज के लिए क्यों है खास …..
राजा – 7903735887
हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज के लिए बिहारशरीफ नगर निगम के समीप परमार्थ ट्रॉमा एंड जॉइंट सेंटर का शुभारंभ किया गया। क्लिनिक का उद्घाटन संचालक के पिता शिवनंदन प्रसाद द्वारा किया गया | इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुमित राज ने कहा कि यह जिला का पहला हॉस्पिटल है जो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए डेडिकेटेड है | यहां दूरबीन से आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी और स्पाइन सर्जरी के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। इस अस्पताल में ऑर्थोपेडिक, प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरो सर्जरी से संबंधित सभी प्रकार का इलाज किया जाता है।अस्पताल में हड्डी, जोड़ और नस से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। अस्पताल को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार बनाया गया है | जहां मरीजों को हड्डी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
मौके पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ नेहा ने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों के साथ आईसीयू, आईपीडी वार्ड और ऑपरेशन थिएटर हैं। हम उच्च सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके खुलने से जिले के लोगों को बड़ी सहूलियत होगा जिसके लिए उन्हें पटना या अन्य शहरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा |