• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजगीर नप चुनाव: प्रवीला देवी के नामांकन से विरोधियों में खलबली

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2023

सौरभ – 7903735887 

राजगीर नगर परिषद चुनाव के नामांकन के सातवें दिन अनुमंडल कार्यालय के पास सुबह से ही गहमागहमी रही। सोमवार को कुल 52 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया। इसमें मुख्य पार्षद के लिए तीन, उप मुख्य पार्षद के लिए दो व पार्षद पद के लिए 47 लोगों ने नामांकन कराया। सोमवार तक कुल 70 लोग नामांकन करा चुके हैं। वहीं, 184 लोगों ने एनआर कटवाया है।

मुख्य पार्षद प्रत्याशी प्रवीला देवी ने भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। , इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके नामांकन से विरोधियों में खलबली मच गई है। जनता जर्नादन ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह दिखा देंगी की विकास का मतलब क्या है। प्रत्याशी पुत्र सह समाजसेवी बादल कुमार ने वोटरों से अपील भी किया कि वे सभी एक बार उनकी माता प्रवीला देवी को मुख्य पार्षद का भार संभालने का मौका दें। उनकी मां कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि विकास के लिए चुनाव मैदान में कूदी हैं। जनता की हर एक समस्या का समाधान 24 x 7 के हिसाब से होगा। नामांकन के दौरान संतोष कुमार, अजय पासवान, जगदीश माहतो, राजेश मालाकार, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।