• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: बेन-एकंगरसराय में 571 ने भरा पर्चा, जानें उम्मीदवार…

ByReporter Pranay Raj

Oct 4, 2021
राजा और सौरभ – 7903735887 

पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए बेन व एकंगरसराय में नामांकन कार्य जारी है। परवलपुर व बिहारशरीफ में मंगलवार से नामांकन शुरू होना है। 11 अक्टूबर तक नामांकन होगा।
एकंगरसराय में 256 तो बेन में 315 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बेन जिला परिषद के लिए तीन तो एकंगरसराय में छह ने नामांकन कराया।
एकंगरसराय बीडीओ गीता ने बताया कि मुखिया के लिए कुल 32 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पंचायत समिति सदस्य के लिए 41 तो सरपंच के लिए 36 ने नामांकन किया। बेन प्रखंड में मुखिया के लिए 19, पंचायत समिति सदस्य 26, सरपंच 17, वार्ड के लिए 175 तो पंच के लिए 79 ने नामांकन किया।

एकंगरसराय में इन लोगों ने कराया नामांकन:
मुखिया : ओप पंचायत से दिलीप कुमार , कुमार राहुल ,जमुआवां से रामानुज कुमार, तेल्हाड़ा से संगीता देवी, रेखा देवी  एकंगरडीह से चंद्रभूषण प्रसाद, उर्मिला देवी व अन्य शामिल हैं |