• November 20, 2025 7:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: नूरसराय और सरमेरा में 387 ने कराया नामांकन 

ByReporter Pranay Raj

Oct 21, 2021

राजा संग सौरभ – 7903735887 

पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। गुरुवार को नूरसराय, चंडी, सरमेरा व हरनौत प्रखंडों में नामांकन के लिए तांता लगा रहा। दूसरे दिन नूरसराय में 335 लोगों ने नामांकन किया।सरमेरा में पहले दिन 52 ने नामांकन किया। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मुखिया के लिए नौ, सरपंच तीन, पंचायत समिति सदस्य छह, वार्ड सदस्य के लिए 30 तो पंच के लिए चार लोगों ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर प्रत्याशियों के समर्थकों से पटा रहता है ।

सरमेरा में इन लोगों ने किया नामांकन
मुखिया: वीणा देवी, मुद्रिका देवी, सलीमउद्दीन, राहुल पासवान, मोनिका देवी राजकुमार पासवान, गुड्डु कुमार, बेबी देवी
सरपंच: संजू देवी, चंपा देवी, संतोष कुमार
पंचायत समिति सदस्य : शंकर प्रसाद, रंजू देवी, पारस कुमार पासवान, अजय कुमार केसरी, सुनीता देवी, कारू राम