न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान 286 गिरफ्तार….
सूरज – 7903735887
सूबे में सोमवार को पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी 38 जिलों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है। हालांकि, कई जिलों में मतदान को प्रभावित करने का प्रयास हुआ।
मुख्यालय का दावा है कि इस मामले में जिलों की पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की। पूरे राज्य में कुल 286 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। 35 गाड़ियों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक पिस्टल, एक गोली और 2 बम बरामद कर जब्त किए गए।
गोपालगंज-नालंदा अधिक गिरफ्तारी
चुनाव के दौरान सोमवार को जिन जिलों में पुलिस ने कार्रवाई की और लोगों को अपने हिरासत में लिया, उसमें सबसे उपर राज्य का गोपालगंज जिला है। इस जिले की पुलिस ने 48 लोगों को पकड़ा। वहीं, नालंदा ने 43, सीतामढ़ी ने 38, बांका ने 34, पटना ने 2, गया ने 8, बक्सर 20, रोहतास 15, वैशाली 1, शिवहर 5, सारण 16, सिवान 5, दरभंगा 14, सुपौल 1, मधेपुरा 10, नवगछिया 8, मुंगेर 10 और बेगूसराय जिले की पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा।