• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – केस नहीं उठाने पर पैक्स अध्यक्ष की पत्नी-मां को रॉड से पीटा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 19, 2025

 

दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में केस नहीं उठाने पर बदमाशों ने रॉड से पीटर मेघी-नगमा के पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी और मां लालती देवी को जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

लालती देवी ने बताया कि उनके पति के पैक्स अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर केस दर्ज कराया गया था। आरोपित केस उठाने का दबाव बना रहा था। इसी कारण रॉड से पीटकर सास-बहू को जख्मी कर दिया। थानध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।