दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में केस नहीं उठाने पर बदमाशों ने रॉड से पीटर मेघी-नगमा के पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी और मां लालती देवी को जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
लालती देवी ने बताया कि उनके पति के पैक्स अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर केस दर्ज कराया गया था। आरोपित केस उठाने का दबाव बना रहा था। इसी कारण रॉड से पीटकर सास-बहू को जख्मी कर दिया। थानध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

