न्यूज नालंदा – पैक्स अध्यक्ष-पूर्व मुखिया पुत्र समेत 14 हथियार संग धराया, जाने कार्रवाई…

राज – 9334160742
नगरनौसा थाना पुलिस ने खपूरा गांव में पूर्व मुखिया के घर में छापेमारी कर, डकैती की योजना बनाते कट्टा-कारतूस संग छह बदमाशों को गिरफ्तार कर, चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व मुखिया का पुत्र भी शामिल है।
गिरफ्तार बदमाशों में भारावपर निवासी अखिलेश कुमार का पुत्र विक्की कुमार उर्फ आवारा गोप, पूर्व मुखिया बब्लू का पुत्र गौरव कुमार उर्फ धोनी, कंगाली बिगहा निवासी श्रवण पासवान का पुत्र रोहित कुमार, खपूरा निवासी विजय प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार, मोहिउद्दीनपुर निवासी शिवकुमार प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, रमेश कुमार का पुत्र शिवा कुमार शामिल है। इसके अलावा चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। मौके से दस मोबाइल, एक कट्टा, चार कारतूस, ताला काटने का कटर बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पूर्व मुखिया के घर में उसका पुत्र अन्य बदमाशों के साथ डकैती की योजना बना रहा है। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी कर कार्रवाई की। मौके से पूर्व मुखिया पुत्र समेत छह को गिरफ्तार किया गया। जबकि, चार नाबालिग निरुद्ध हुआ।
इसी तरह तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने पटना के बुद्धा कॉलनी में छापेमारी कर हत्या प्रयास के आरोपित पैक्स अध्यक्ष लिवरी गांव निवासी अशेाक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि राजनीतिक रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया था।
नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छू बिगहा मोड़ के पास 25 फरवरी की शाम बदमाशों ने दो राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने मोबाइल से भी रुपया ट्रांसफर कराया था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में परवलपुर के दादोपुर निवासी अजय कुमार, संजीव कुमार और चंडी के विशुनपुर निवासी श्रवण कुमार शामिल है। बदमाशों के पास से दो लैपटॉप, एक बाइक, दो मोबाइल और 54900 नगदी बीरामद हुआ। डीएसपी सुमित कुमार ने तकनीक का इस्तेमाल कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ा गया।