न्यूज नालंदा – श्रम भवन में जल जीवन हरियाली को लेकर परिचर्चा का आयोजन….
वीर अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट – 7079013887
संयुक्त श्रम भवन में जल जीवन हरियाली दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन कर लोगों को जागरूक की गयी | इस मौके पर श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने कहा कि विषम परिस्थितियों से निजात पाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देना बहुत ही जरूरी है । अब हर माह के पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम आयोजित कर इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के 11 अवयव हैं। जिसका हमें अक्षरश: पालन करना होगा। विभाग के सभी कर्मियों को हर संभव बिजली बचत करने का निर्देश दिया। बिजली की खपत से हमारे जनजीवन पर बहुत ही खराब असर पड़ता है। जल को हम बना नहीं सकते हैं उसका बचाव ही एकमात्र उपाय है। जल की भयावह स्थिति से निपटने के लिए बूंद-बूंद जल बचाना होगा। जब भी जल खुला हो तुरंत उसे बंद करें । आहर, पईन, कुओं, तालाबों को भरे नहीं बल्कि उसका संरक्षण करें । श्रम अधीक्षक -2 मोहम्मद फिरोज अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मजदूरों व कर्मियों को बिजली बचाने, पेड़ पौधे लगाने एवं पर्यावरण के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा है। वहीं व्यक्तिगत व्यवहार में अमल में लाने का शपथ दिलाया। जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार व बिहारशरीफ कारखाना निरीक्षक अनिल कुमार ने सौर ऊर्जा के लाभ व उपयोग पर प्रकाश डाला। परिचर्चा के बाद श्रमिकों व कर्मियों ने हाथ में तख्ती लेकर संयुक्त श्रम भवन से अस्पताल मोड़ तक जुलुस निकाल कर सफल बनाने कर संदेश दिया।