November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 7 किलोमीटर दूर अस्पताल बनाए जाने का विरोध जारी ,सड़क पर उतरे लोग …… 

0

आशीष – 7903735887 

परबलपुर प्रखंड मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का विरोध  लगातार जारी है । एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने बैठक कर अपना विरोध जताया था । मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने आज बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग को परबलपुर के समीप जाम कर दिया । जाम कर रहे लोगों ने हांथों में बैनर पोस्टर लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकारी नारेबाजी किए | प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि सोनचरी गांव के समीप जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। वह प्रखंड मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर है। वहाँ तक आने जाने का साधन भी नहीं है । इस कारण वहां तक जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि आस पास इलाके में भी काफी जमीन है । जहां इसका निर्माण किया जा सकता है । मगर पदाधिकारी और कुछ बिचौलियों के कारण मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है । जब तक इसका निर्माण मुख्यालय के आस पास नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा । सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे हिलसा एसडीओ सुधीर कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया । उन्होंने बताया कि सोनचरी गांव के पास सरकारी जमीन उपलब्ध करायी गयी थी। इस कारण उसका निर्माण वहाँ किया जाने का प्रस्ताव दिया गया था। अगर लोगों को आपत्ति है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed