• November 20, 2025 7:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: रामौतार के जनसंपर्क से विरोधियों की फूल रही सांस…

ByReporter Pranay Raj

Oct 30, 2021

राज – 7903735887 

पंचायत चुनाव के प्रत्याशी वोटरों की गोलबंदी में जुटे हैं। इसके लिए धुआंधार जनसंपर्क किया जा रहा है। बिहाशरीफ प्रखंड के कोरई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी रामौतार कुमार ने शनिवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चला। जिसमें समर्थकों की खासी भीड़ थी।

प्रत्याशी ने महानंदपुर, बेलदरिया, कासीचक समेत अन्य गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। वोटरों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ने बताया कि पूर्व में भी वह पंचायत समिति के सदस्य थे। उन्होंने ईमानदारी से विकास कार्य किया। अपने कार्यों की वह मजदूरी मांगने आए हैं। लोगों से उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए प्रत्याशी ने बताया कि उनके समर्थकों की भीड़ देख विरोधियों की सांस फूल रही है। जिस गांव में भी वह जाते हैं, वहां के ग्रामीण उनके समर्थन में खड़ा हो जाते हैं