राज – 9334160742
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर थाना परिसर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नगर थाना पुलिस ने गुम हुए 39 मोबाइलों को ट्रैक कर उन्हें बरामद किया। डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी ने अपने हाथों से नागरिकों को उनका गुम हुआ मोबाइल लौटाया। जिससे नागरिकों के चेहरे खिल गए। सभी पुलिस की सराहना कर रहे थे।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक माह के दौरान जिन लोगों ने अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। पुलिस की तकनीकी टीम ने कड़ी मेहनत कर मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण, रवि कुमार गुप्ता, योगेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

