न्यूज नालंदा – पंडित गली में ओपन स्काई स्कूल की शुरूआत, जानें खासियत…
आशीष – 7903735887
शहर के पंडित गली के गौरी मंदिर के समीप वसंत पंचमी के मौके पर ओपन स्काई प्राइमरी स्कूल की शुरुआत की गई। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्कूल में बच्चों के सफलता की स्कूल प्रबंधन द्वारा फुलप्रुफ प्लानिंग की गई है।
स्कूल निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि नर्सरी से सप्तम वर्ग तक की शिक्षा योग्य व अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से सीबीएसई के पैटर्न पर दी जाएगी। पहले 100 बच्चों को निःशुल्क स्कूल किट दिया जाएगा। इसके अलावा स्पोकन इंग्लिश क्लास, मासिक परीक्षा के साथ साथ योग, डांस, संगीत, कराटे व उर्दू की स्पेशल क्लास की व्यवस्था है।
सीसीटीवी से छात्रों और शिक्षकों पर नजर रखी जाती है। ऑडियो विजुअल प्रोजेक्टर की मदद से खेल-खेल में बेहतर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था है। ताकि यहां पढ़ने वालों बच्चों को सभी तरह की जानकारियां मिल सके। वहीं 12 वीं तक के बच्चों के लिए अलग से एक कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है । इस मौके पर जगदीप कुमार, अनिकेत कुमार समेत अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।