• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ऑनलाइन खरीदार हो जाएं सावधान, दो डिलेवरी ब्वॉय धराया, जाने करतूत

ByReporter Pranay Raj

Oct 18, 2024

राज – 9334160742 

साइबर थाना पुलिस ने अमेजन के ग्राहकों को नकली सामानों की डिलेवरी करने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश अमेजन व दूसरा जोमैटो का डिलेवरी ब्वॉय है।

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जो अमेज़न और जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय था। आरोपित पर्सल से ऑरिजनल सामान निकाल, उसके स्थान पर नकली सामान रखकर उसकी डिलेवरी ग्राहकों को करता था। बदमाशों के पास से 9 डम्मी मोबाइल, 16 डेबिट कार्ड, 17 सिम कार्ड, 15 सिम कार्ड कवर, 4 चेकबुक, 6 पासबुक और एक बाइक बरामद हुआ।

गिरफ्तार बदमाशों में सत्यम कुमार और शुभम कुमार है। जो चंडी और शहर के अम्बेर निवासी हैं। बदमाशों की लगातार शिकायत मिल रही थी। छापेमारी में दारोगा सद्दाम हुसैन खां, विकास कुमार और शशि कुमार शामिल थे।