• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्याज फैमली रेस्टोरेंट की हुई शुरुआत , मुगलई पराठा और चिकेन सोरवा के साथ कई हैं  खास व्यंजन …

ByReporter Pranay Raj

Apr 24, 2022

राज – 790373587 

सोहसराय के खासगंज मोड़ के समीप रंगारंग कार्यक्रम के बीच रविवार की शाम प्याज ए कंप्लीट फैमली रेस्टोरेंट की शुरुआत की गयी  । रेस्टोरेंट का उद्घाटन  संचालक के पिता कृष्णा प्रसाद व माता पुष्पा देवी द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होनें अपने पुत्र के संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना की | संचालक रोहित कुमार ने बताया कि कोलकाता के खानसामा द्वारा इंडियन व चाइनिज लजीज व्यंजन के साथ साथ हैदराबादी बिरयानी, मुगलई पराठा , चिकेन और पनीर सोरवा  यहां का खास व्यंजन परोसा जाएगा।मौके पर राजू कुमार ने बताया कि यहाँ पर पूर्णतः वातानुकूलित व अलग- अलग कैबिन की भी व्यवस्था है। जहाँ पूरे परिवार के साथ बैठकर लजीज व स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं । इनका दावा है कि एक बार हमारे रेस्टोरेंट में लजीज व्यजनों का स्वाद चख लेने के बाद आपको बार बार खाने का मन करेगा इस तरह की व्यवस्था की गयी है ।

 

इस मौके पर पटना समेत अन्य जगहों से आए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम को देखने व लजीज व्यजनों का स्वाद चखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी | मौके पर स्नेहा कुमारी , शंकर प्रसाद , शारदा देवी , खुशबू कुमारी , संजय कुमार , विनोद कुमार , विक्की कुमार , पुष्पलता देवी , मदन प्रसाद के अलावे शहर के कई गण्यमान लोग मौजूद थे |