• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हैवानियत: एक साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक व पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कारण जान हो जायेंगे हैरान…

ByReporter Pranay Raj

Jul 6, 2022

राज – 7903735887 

अस्थावां थाना अंतर्गत जियर गांव में मंगलवार की रात एक पति की हैवानियत सामने आई। मामी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर पत्नी अवैध संबंध का जोरदार विरोध करने लगी। जिससे आक्रोशित हो उसने पत्नी की गला घोंटकर व एक साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला। घटना के बाद महिला की लाश को फंदे पर लटका पूरा परिवार फरार हो गया। मृतका प्रदीप पासवान की 25 वर्षीया पत्नी जयमंती देवी और एक साल की बेटी पीहू कुमारी है। सूचना के बाद सदर डीएसपी, थानाध्यक्ष शोएब अख्तर दलबल के साथ गांव पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए। पुलिस घटना को निमर्म हत्या बता रही है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

सारे के सरबहदी गांव निवासी मृतका के पिता गेंधारी पासवान ने बताया कि 2015 में उन्होंने बेटी की शादी की थी। बेटी ने तीन पुत्र और एक बेटी को जन्म दिया। कुछ सालों से उनके दामाद का रिश्तेदार मामी से अवैध संबंध चल रहा था। बेटी ने रात में पति को गैर महिला के साथ रंगेहाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिससे आक्रोशित हो उसने गला दबकर बेटी और जमीन पर पटकर नातिन को मार डाला। घटना को अंजाम दे दामाद अपने परिवार के साथ फरार हो गया।
सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि निर्मम तरीके से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। परिजन अवैध संबंध के विरोध पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।