• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – करोड़पति शिक्षक को एक माह की मोहलत, गुरुजी ने ली क्लास…

ByReporter Pranay Raj

Nov 25, 2021

राज – 7903735887 

पटना के आयकर विभाग के अधिकारियों ने बहादुरपुर एसबीआई की शाखा के लॉकर से एक करोड़ कैश व दो किलोग्राम सोना बरामद किया था। लॉकर थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भतहर में तैनात शिक्षक नीरज कुमार शर्मा के नाम से है। गुरुवार को शिक्षक स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली। ग्रामीण करोपति शिक्षक को आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे थे।

शिक्षक ने बताया कि बरामद संपत्ति नवरचना कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। नवरचना कंपनी के मालिक उनके मौसा हैं। उक्त कंपनी में अवैतनिक निदेशक के पद पर कार्यरत थे। मौसेरा भाई राकेश कुमार सिंह अमराहा कंपनी का निदेशक है। मौसेरे भाई के ससुर रावत आनंद के साथ लॉकर का ज्वाइंट खाता खुला था। लॉकर से बरामद हुई संपत्ति के मालिक उनके मौसा हैं। आयकर विभाग ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए एक माह का उन्हें समय दिया है।