राज – 9334160742
लहेरी थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्रपुर बाजार समिति परिसर से 29 जुलाई को चोरी हुई लोडिंग कंक्रीट मिक्चर वैन को पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत भंडारा गांव से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप मिक्सर वैन को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित गया जिले के बेलहटनी गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र विक्की कुमार है।
छापेमारी टीम में दरोगा सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, सिपाही सूरज कुमार समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।

