राज – 9334160742
लहेरी थाना की पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ला में छापेमारी कर हथियार-कारतूस संग किराएदार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी नरेश कुमार के घर में हुई। गिरफ्तार बदमाश मानपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी स्व. महेश प्रसाद का पुत्र सागर प्रसाद है। उसके कमरे से दो पिस्टल, 3 मैगजीन और 19 कारतूस बरामद हुआ। बदमाश किस मंशा से हथियार-कारतूस लाया था। इसका खुलासा नहीं हो सका है। तस्करी व अप्रिय घटना को अंजाम देने की मंशा से हथियार रखने की चर्चा है। छापेमारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में की गई।
दीपनगर थाना अंतर्गत देवीसराय मोड़ के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक को तीन गोलियां मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी सिलाव निवासी हर्षकांत यश पटना में इलाजरत हैं। पुलिस ने जख्मी के फर्द बयान पर केस दर्ज किया है। जिसमें तीन बदमाशों को नामजद किया गया। पूर्व की रंजिश में घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश दीपनगर के सिपाह गांव निवासी अशोक पासवान का पुत्र जिते पासवान उर्फ जितेंद्र है। अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर दीपनगर थाना में आठ केस दर्ज है। जख्मी पर भी लहेरी, दीपनगर व एससीएसटी थाना में छह केस दर्ज है। डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

