न्यूज़ नालन्दा – महिला दिवस पर डॉ.सुनीति सिन्हा ने सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को किया जागरूक
(सूरज 7979033561)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रेटिक एंड गैनोकलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से स्तन व गर्भाशय कैंसर की निःशुल्क जांच की गई। सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर डॉ. सुनीति सिन्हा ने अपने क्लीनिक बिहारशरीफ के डॉ कॉलोनी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें 50 से अधिक महिलाओं की जांच की गई साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीति सिन्हा ने कहा कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है?लेकिन इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। डॉ. सुनीति सिन्हा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर यानि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर महिलाओं में तेजी से फैल रहा है। इसकी जानकारी न होने के कारण महिलाएं इस बीमारी का शिकार होकर मौत के मुंह में जा रहीं है। इस बीमारी से बचने के लिए 15 से 45 साल से कम उम्र की महिलाओं को वैक्सीन दी जाती। उन्होंने स्तन परीक्षण की सही जानकारी कैसे हो,इस पर भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गांठ या रक्त स्त्राव हो तो तुरंत चिकित्सक से मिलें। ऐसे में महिला दिवस से बेहतर दिन और क्या होगा।