November 15, 2024

न्यूज नालंदा – डॉक्टर हत्याकांड: दूसरे दिन चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था ,आक्रोश मार्च निकाल चिकित्सकों ने जताया विरोध 

0

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी आईएमए के आह्वान पर जिले की सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवा बाधित रही। सरकारी और निजी क्लीनिकों में इलाज पूरी तरह बाधित रहा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी वार्ड में इलाज नहीं हुआ। आने वाले मरीज निराश हो हड़ताल को कोसते हुए लौट रहे थे। सदर अस्पताल परिसर में आईएमए और सरकारी डॉक्टर धरना पर बैठे रहे। आक्रोशित चिकित्सक सभी हत्यारों की गिरफ्तारी, सरकारी नौकरी और 5 करोड़ मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पूरे दिन धरनास्थल पर नारेबाजी होती रही। इसके बाद डॉक्टरों ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च समाहरणालय तक गया।

डीएम-एसपी के ताबले की मांग
धरना पर बैठे डॉक्टर डीएम-एसपी के तबादले की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। राजगीर विधायक रवि ज्योति धरनास्थल पर पहुंचकर डॉक्टरों को आश्वत किया कि उनकी मांग को वे सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।

देशव्यापी हो सकता है आंदोलन
आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त सभी बदमाशों की गिरफ्तार, परिवार को 5 करोड़ मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मांगों का लिखित आश्वासन नहीं मिला तो आंदोलन देशव्यापी होगा। आईएमए की टीम सीएम से मिलकर अपनी मांग पूरी करने का अनुरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed