November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कारगिल विजय दिवस पर नालंदा के लाल शहीद हरदेव के परिजनों को किया सम्मानित …..

0

बॉबी सिंह – 7903735887 

कारगिल विजय दिवस के मौके पर नालंदा के लाल शहीद हरदेव प्रसाद को बिहारशरीफ के शहीद-ए-करगिल पार्क में लोगों ने सलामदी दी। फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया।  पार्क में शहीद हरदेव प्रसाद की अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह बुके और करगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद का चित्र देकर सम्मानित भी किया। परिसर में लोगों ने पौधरोपण भी किया।

38 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने उनकी याद में शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा… कहकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होनें कहा  26 जुलाई 1999 को कारगिल की चोटिया पर तिरंगा लहरा कर भारत के वीर सपूतों ने अदम्य साहस का परिचय देकर जीत हासिल की थी कारगिल विजय के सम्मान में आज कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नमन किया गया |

यह कार्यक्रम 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार से द्वारा आयोजित था कार्यक्रम की अध्यक्षता 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल में शहीद हुए नालंदा के पुत्र हरदेव प्रसाद की अर्धांगिनी मुन्नी देवी, सीआरपीएफ कैंट राजगीर के कमांडेंट ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र, महापौर बिना देवी नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक, पुलिस उपाधीक्षक की यातायात अरुण कुमार सिंह, आदि शामिल थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने वार मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया उसके बाद केक काटकर 22 वा कारगिल विजय दिवस मनाया एवं भारत के वीर सपूतों को उसकी वीरता और बलिदान हुए सपूतों को नमन किया। उसके बाद वृक्ष लगाकर शांति का संदेश दिया।

वीर नारी मुन्नी देवी को ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र, महापौर वीणा देवी, कमांडिंग ऑफिसर राजीव बंसल, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, बुके, मिठाई और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र भेंट किया गया। कैडेटों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र ने कहा कि हम अगर आज चैन से सो रहे हैं तो उसकी देन भारतीय सेना को जाता है विश्व में सबसे मजबूत भारतीय सेना मानी जाती है बुलंद हौसले और सच्ची निष्ठा के साथ हमारे भारतीय जवान हमेशा दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देती है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि भारतीय सेना की कोई सानी नहीं है भारतीय सेना की वीर गाथा पूरे विश्व में गाई जाती है इस युद्ध में 527 भारतीय सेना वीरगति को प्राप्त हुए थे साथी चार परमवीर चक्र 9 महावीर चक्र 5520 चक्र एवं सेना मेडल सभी वीर जवानों को सम्मानित किया गया था।हम नमन करते हैं उस मां को जिन्होंने ऐसे वीर पैदा किए।

सभा के संचालन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी कर रहे थे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, सूबेदार उमेश कुमार, शाहनवाज खान, संजीव कुमार, भरत बहादुर गुरुंग,जरनैल सिंह, कैप्टन अनुज कुमार, गीतांजलि कुमारी, हवलदार रमेश आले, प्रकाश थमन सिंह, अनिल थापा अशोक कुमार, बलवीर कुमार रवि कुमार गोपाल कुमार राजीव कुमार सनी कुमार कोमल कुमारी नीतीश कुमार अविनाश कुमार आदि ने अपने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed