न्यूज नालंदा – 24 को भामाशाह की जयंती के मौके पर कन्वेंशन सेंटर में दिगज्जों का लगेगा जमावड़ा ….
राज – 7903735887
राजगीर के अंतररष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में भामा विकास मंच द्वारा आगमी 24 अप्रैल को दानवीर भामा शाह जयंती समारोह मनायी जाएगी । समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस समारोह राज्य के कई दिग्गज नेता व समाज के बुद्धिजिवि भाग लेंगे। उक्त बाताें की जानकारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति और जदयू नेता संजीव कुमार बब्लु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्यघाटन बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद तथा मुख्य वक्ता बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू तथा पटना जिला परिषद की अध्यक्ष स्तुति गुप्ता होंगी। इसके अलावे सम्मानित अतिथि के रूप में बुद्धा रेजीडेंसी, नवादा के डायरेक्टर वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कानू हलवाई समाज के नेता धर्मेन्द्र कुमार मन्नू, नवादा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय साव, गया के वैश्य नेता छोटन साह तथा वैश्य नेत्री पुष्पा साहू भाग लेंगी। आयोजन के दौरान समाज को एकजूटता विषय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नए उद्योग धंधों का जाल बिछ रहा है। जिससे रोजगार के संसाधन बढ़े हैं। व्यापारियों को सरकारी सुरक्षा, संरक्षण और सहयोग से बिहार विकास की ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से लोग शामिल होने के लिए राजगीर पहुंचेंगे।