• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर युवा राजद नेता देवी लाल यादव ने रविदास टोले में सूखा राशन का किया वितरण….

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

बिहारशरीफ प्रखंड के कोराई पंचायत के महानंद पुर गांव में युवा राजद नेता देवीलाल के द्वारा रविदास टोले में शनिवार के दिन असहायों और जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। युवा राजद नेता देवीलाल लगातार सक्रिय होकर बिहारशरीफ के अलग अलग गावों में जाकर जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं। राजद नेता देवीलाल यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के निर्देशानुसार वे लगातार बिहारशरीफ के स्लम एरिया में जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। हाल के दिनों में शंकरपुर, कोसुक मांझी टोला,कारगिल बस स्टैंड व अन्य क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं। ताकि कोई भी असहाय लॉकडाउन  के दौरान भूखा ना रहे। इसी कड़ी में शनिवार के दिन महानंदपुर के रविदास टोला में उनके द्वारा सूखा राशन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह लगातार इस मुहिम में लगे रहेंगे। ताकि किसी गरीब का चूल्हा ठंडा ना पड़ जाए। इस मौके पर  टिंकल कुमार,साधु यादव, करण यादव, विनोद यादव मौजूद थे |