न्यूज नालंदा – आईएमए हॉल में 21 मार्च को डॉक्टरों का लगेगा जमावड़ा , जानें क्या है मौका ….
राज – 7903735887
चिकित्सा के क्षेत्र में नयी नयी जानकारियों को आदान प्रदान करने के उद्देश्य से आईएमए का 17 वां मिलन सम्मेलन 21 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें करीब 500 चिकित्सक और राष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे। सम्मेलन बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में होगा। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार और सचिव डॉ. दीनानाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी | उन्होनें कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नालंदा सहित दूसरे जिले के करीब पांच सौ डॉक्टर और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय वक्ता चिकित्सक इस सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमसी के सदस्य डॉ विजेंद्र कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।आईएमए नालन्दा के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक जानकारियां आपस में शेयर करना है। डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में कोविड 19 को देखते हुए विशेष इंजताम किए गए है | मास्क सेनेटाइजर के अलावे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा | कार्यक्रम मिडिया प्रभारी डॉक्टर सुनीति सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन के क्रम में संवाद भी होगा। साथ ही आए दिन क्लिनिकों में हो रही तोड़फोड़ व अप्रिय घटनाओं पर चर्चा होगी। इस मौके पर संगठन सचिव डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद , डॉ. इंद्रजीत कुमार मौजूद थे।