• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सरे शाम बीच सड़क गोली मार हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Jul 18, 2023

राज – 7903735887 

जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है। मंगलवार को नूरसराय थाना अंतर्गत हिलसा रोड के चौक के समीप बदमाशों ने सड़क पर गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुआ। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दुकानें बंदकर व्यवसायी भागने लगें।

मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक निवासी विनेश्वर गोप के 40 वर्षीय दिव्यांग राजीव गोप हैं। मृतक के परिवार ने बताया कि वह राजीव बाजार से खरीदारी करने गया था। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसे गोलियां मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूर्व की दुश्मनी में घटना का आरोप परिजन लगा रहे हैं। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।