• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खाद छिटने के दौरान करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 1, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

बेन थाना इलाके बेलदारिया गांव में काम के लिए घर से बुलाकर ले गए वृद्ध की लाश गांव के मनसाबिगहा से बरामद हुआ है । लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी । मृतक की पहचान स्व कैलू जमादार के 55 वर्षीय पुत्र अगनू जमादार के रूप में की गयी है । मृतक के पुत्र संजय चौहान ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति मंगलवार को खेत में खाद छिटने के लिए घर से बुलाकर ले गया । जब वे शाम को वापस घर नहीं लौटे तो खोजबीन किये । जब वे लोग उनके घर गए तो उन्होनें भी साथ जाकर खेत पर देख तो पता चला कि खाद छिटने के दौरान पूर्व से गिरे तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी । करंट लगने के दौरान ही वे पइन में गिर गए थे । जिसके बारे में किसी को बता नहीं चल पाया । थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि खाद छिटने के दौरान पूर्व से गिरे तार की चपेट में आने से मौत होने की बात बतायी जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।