• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तेल से भरा टैंकर पलटा, लूटने के लिए ग्रामीणों में मची होड़ ….

ByReporter Pranay Raj

Jul 15, 2022

रोहित – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा पिचासा गांव के पास शुक्रवार की सुबह तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। पलटने के बाद टैंकर से तेल गिरने लगा। यह देखकर आसपास के ग्रामीण घर से बाल्टी-तसला लाकर तेल लूटने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें भगाया। हादसे में टैंकर का चालक व खलासी जख्मी हो गया है।

जख्मी चालक सिकंदर यादव ने बताया कि वह बंगाल से तेल लेकर पटना जा रहा था। तभी एक ट्रक ने चकमा दिया और टैंकर पलट गया। टैंकर में भरा करीब आधा तेल पास के खेतों में बह गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। चालक व खलासी दोनों सकुशल हैं।