राज – 9334106742
रामनवमी की पूर्व संध्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में सुरक्षा बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च से अधिकारियों ने संदेश दिया कि सौहार्द के माहौल में रामनवमी मनाने की तैयारी पुलिस कर चुकी है। माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
एसडीओ काजले वैभव नितिन के नेतृत्व में एसएसबी, पुलिस पदाधिकारी और जिला बल के जवानों के साथ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौक होते हुए विभिन्न मोहल्ला से गुजर कर लोगों को पुलिस की तैयारी का एहसास कराया। हालांकि, इस साल भी बजरंग दल जुलूस नहीं निकाल रहा है।
एसडीओ ने कहा कि शहर में अमन चैन की व्यवस्था पूर्व की तरह बना रहे। सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे हैं । रामनवमी दुर्गा पूजा को लेकर शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। दूसरे जिले से भी जवानों को बुलाया गया है। जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे। अतिसंवेदनशील इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मार्च में सदर डीएसपी नुरुल हक, नूरसराय के सर्किल इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

