राज – 9334160742
पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर पदाधिकारी और कर्मियों ने रक्तदान किया। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लैक बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया था। जहां डीएसपी, थानाध्यक्ष व कर्मियों ने 35 यूनिट रक्तदान किया।
मुख्यालय डीएसपी तारकेश्वर प्रसाद सिंह, लाइन डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि रक्तदान महादान है। पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर रक्तदार शिविर का आयोजन किया गया। ताकि खून के अभाव में किसी कि जान न जाए। रक्तदान करने वालों में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, रोबिन कुमार यादव, सुशील कुमार राहुल, राजमणि, सुमन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

