न्यूज नालंदा – एनएसयूआई के प्रभारी व प्रदेशध्यक्ष का बिहारशरीफ में किया गया अभिनंदन ….
सूरज – 7903735887
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार व प्रभारी रौशन लाल बिट्टू बिहारशरीफ पहुंचे। यहां जिलाध्यक्ष अजय यादव व अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद स्थानीय एक होटल में सभी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी श्री बिट्टू ने कहा कि एनएसयूआई कॉलेज व प्रखंड से ले नगर तक अपनी कमेटी बनाएगी। इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें। अभियान चलाकर इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल करें। क्योंकि, एनएसयूआई का मानना है कि सभी छात्र-छात्राएं इसके अभिन्न अंग हैं। इसलिए एनएसयूआई सभी छात्रों की हर प्रकार की मदद करेगी।
प्रदेशध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बैलगाड़ी से भी धीमी है। यहां अधिकारी टीकाकरण पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो कोरोना की तीसरी लहर जिलेवासियों के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री का हाल यह है कि वे कैविनेट-कैविनेट खेलने में व्यस्त हैं।
जिलाध्यक्ष अजय यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में निर्धन छात्रों के लिए 100 कमरों वाला छात्रावास का निर्माण कराया जाए। ताकि, गरीब छात्र भी आसानी से कॉलेज में रहकर पढ़ाई कर सके। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सक्सेना, जिला महासचिव संजीव कुमार, सचिव निरंजन कुमार, राज कुमार, सोनु कुमार मौजूद थे।