• November 20, 2025 5:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आईपीएल के तर्ज पर एनपीएल की होगी शुरुआत..

ByReporter Pranay Raj

Nov 18, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

आईपीएल के तर्ज पर जिले में पहली बार एनपीएल की शुरुआत होने जा रही है। नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा रहुई प्रखण्ड के गैबी हाई स्कूल के प्रांगण में 22 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी । इसका फाइनल मैच 27 नवंबर को होगा ।

आयोजक ने बताया कि इसमें कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है । जिसमें अम्बेर क्रिकेट क्लब, नालंदा क्रिकेट क्लब, सुपर जूनियर क्रिकेट क्लब, भगत सिंह क्रिकेट क्लब, जूनियर क्रिकेट क्लब और नालंदा वॉरियर्स शामिल है । नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी के फाउंडर मनोज खाटेकर ने बताया कि आगे भी जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए बैटमिंटन, कराटे, एथलेटिक्स, कबड्डी, रग्बी समेत अन्य तरह के खेल का आयोजन किया जाएगा । सोशल मिडिया पर हर मैच का ऑनलाइन स्कोर्रिंग और लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है |