• November 20, 2025 7:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अब नहीं बच पाएगा शातिर ,थानेदार ने बनायी युवाओं की टोली ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 4, 2022

राज – 7903735887 

शराब का निर्माण व सेवन रोकने के लिए दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद द्वारा जागरूकता अभियान चला युवाओं की कमेटी बनायी |  दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रविवार को उन्होनें ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होनें कहा कि शराब खराब है इससे तौबा करना चाहिए | युवाओं के बनाए ग्राम दल की कमेटी लोगों को जागरूक करने का काम करेगा |

कमेटी के सदस्यों का काम गांव में शराब का सेवन करने वाले व निर्माण करने वाले लोगों की सूचना  पुलिस को देगी ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक व आर्थिक नुकसान के बारे में बताया और कहा कि कानूनी कार्रवाई के बाद पूरा परिवार बिखर जाता है। जो व्यक्ति मजबूरी में इस धंधे से जुड़े हैं उनके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से जुड़कर लोग जीविकोपार्जन कर सकते हैं। बैठक में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। बैठक के बाद सभी ने सहयोग करने की बात कही | खासकर महिलाओं ने थानेदार से मोबाइल नंबर मांग कर सूचना देने की बात कही |