• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अब शहर में जंगल के नजारा के बीच ले लजीज व्यंजनों का स्वाद…

ByReporter Pranay Raj

Oct 14, 2023

राज – 7903735887 

सोगरा कॉलेज के समीप जंगल रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का शुभारंभ एमएलसी रीना यादव, हाजीपुर के प्रधान न्यायधीश मो. शब्बीर आलम, एडीजे नालंदा इसरार अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने रेस्टोरेंट के सफल संचालन की कामना करते हुए कहा कि शहरवासी को लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

चालक अमजद सिद्दीकी ने बताया कि जंगल रेस्टोरेंट में जंगल के नजारा के साथ शहरवासी लजीज व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। साथ ही यहां लाइव किचन की व्यवस्था सुविधा उपलब्ध है।यदि कोई व्यक्ति होम डिलीवरी की सुविधा लेना चाहते हैं तो शहर के 3 किलोमीटर तक निशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जाएगी।

 

इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, पूर्व उपमहापौर नदीम जफर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर धनंजय देव, इस्लाम सिद्दीकी, कुणाल दीप के अलावे कई लोग मौजूद थे