November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अब मरीज नहीं होगा रेफर, पीएम ने दी 272 बेड के अस्पतालों की सौगात…

0

राज – 7903735887 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को 272 बेड के तीन मॉडल अस्पतालों की सौगात दी है। रविवार को पीएम ने वर्चुअल सिस्टम से इनका उद्घाटन किया। सदर अस्प्ताल में बने मॉडल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में चार समेत 212 बेड की पूरी तरह से आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित है।

इसके साथ ही, 30-30 बेडों के सामुदायिक अस्पताल परवलपुर व सिलाव का भी उद्घाटन पीएम ने किया। अब इन अस्पतालों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की भी संख्या बढ़ेगी। इससे रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलेगी। केन्द्रीकृत वातानुकूलित मॉडल अस्पताल में एक ही छत के नीचे जांच, दवा व इलाज की सभी सेवाएं उपलब्ध होगी।

सांसद कौशलेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मॉडल अस्पताल खुलने से लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकेगी। नया भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अब यहां से रोगियों को रेफर नहीं किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ काम बाकी जिसे अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जी प्लस-फाइव छह तल्ला अस्पताल भवन में लिफ्ट से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलबध कराई गई है। हर तल्ला पर स्ट्रेचर ले जाने की भी व्यवस्था है। कार्यक्रम में मेयर अनीता देवी, डीडीसी वैभव श्रीवास्तव समेत समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed