November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अब बिहारशरीफ में भी होगी कॉस्मेटिक सर्जरी ….

0

राज – 7903735887 

हर इंसान में खुद को सुंदर दिखने की चाहत होती है। पहले महिलाएं व लड़कियां इसके लिए जतन करती थीं। अब बदलते दौर में युवा भी कम नहीं हैं। उनमें में भी सुंदर दिखने की चाहत बढ़ी है। वे इसके लिए फेस लोशन से लेकर मसाज तक के कई तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसे में अब कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा भी बिहारशरीफ ऐसे छोटे शहरों में होने से सुदर दिखने व बनने की चाहत रखने वाले अपनी हसरत पूरी कर सकेंगे।

उक्त बातें अश्विनी कॉस्मेटिक हॉस्पिटल की कंसल्टेंट डॉ. अचला वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जब मैं अपोलो में ईएनटी में रेसीडेंसी करने के दौरान ही कॉस्मेटिक हॉस्पिटल को बिहारशरीफ में लाने की सोचने लगी। ऐसा नहीं है कि मुझे महानगर ने आकर्षित नहीं किया लेकिन मुझे लगा कि जिस मिट्टी ने मुझे पहचान दिलाई क्यों न उसी की सेवा की जाए। बहुत सोचने के बाद मैंने कॉस्मेटिक हॉस्पिटल बिहारशरीफ में खोलने का निर्णय लिया। साथ ही विश्व स्तरीय मशीन को मंगाया ताकि अच्छी ट्रीटमेंट मिल सके। यकीन मानिए पूरे सूबे में इतनी अत्याधुनिक मशीन देखने को नहीं मिलेगी। हमारा उद्देश्य कम बजट में बेहतर सेवा देना है। डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि नई पीढ़ी की सोच को देखकर अच्छा लगा। यह जानते हुए भी यह महानगर में ज्यादा सफल रहता डॉ. अचला ने नालंदा में खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए बधाई। डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि डॉ. अचला का यह प्रयास सराहनीय है। एक पिता होने के नाते यही कहूंगा कि अपना द बेस्ट दें। इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा,डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा,डॉ. सुनीति सिन्हा,डॉ.अभिनव सिन्हा,इंदु वर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed