न्यूज नालंदा – खुलासा: कुख्यात ने किया था रेलकर्मी के घर चोरी, लाखों का जेवर बरामद…
सूरज – 7903735887
बिहार थाना पुलिस ने रेलकर्मी के घर हुई भीषण चोरी का खुलासा कर लिया। शातिर की निशानेदही पर लाखों के चोरी का जेवर बरामद हुआ। बरामद जेवर बैगनाबाद निवासी रेलकर्मी दीपक कुमार के घर से चोरी हुई बताई जा रही है। 28 नवंबर की रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र के सूफीनगर थवई मोहल्ला निवासी मो. रियाज का पुत्र मो. फैयाज उर्फ झोझा है। शातिर पर नगर, लहेरी और गिरियक थाना में 22 केस दर्ज है। कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस चोरी के चार केसों के खुलासा का दावा कर रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, दारोगा इरफान खान, रौशन कुमार, कुणाल कुमार, निशी कुमार, रिजवान अहमद, प्रशिक्षु दारोगा लक्ष्मी भारती समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि सीसीटवी कैमरे में बदमाश की तस्वीर कैद हुई थी। जिसमें संदिग्ध गमछा से मुंह छिपाए और रॉड लिए दिख रहा था। शुक्रवार को गश्ती पुलिस छज्जू मोहल्ल से एक संदिग्ध को लोडेड कट्टा के साथ पकड़ी। उसका कदकाठी फुटेज से मिल रहा था। पूछताछ करने पर बदमाश ने रेलकर्मी के घर चोरी में संलिप्ता स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर छज्जू मोहल्ला के जावेद अंसारी के किराए के कमरे से लाखों के चोरी का जेवर बरामद हुआ। बदमाश पर लहेरी, नगर और गिरियक में पूर्व से 22 केस दर्ज है।