• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मंगलवार से होगा नामांकन, डीएम-एसपी ने कहा…

ByReporter Pranay Raj

May 6, 2024

सूरज – 7903735887 

नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई से नामांकन की प्रकिया शुरु हो जाएगी। नामांकन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के जारी दिशा निर्देश का अक्षरसः पालन किया जाएगा। नामांकन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। अब तक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को रवाना किया। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा की नामांकन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारी की गई।नामांकन के दौरान पदाधिकारी रैंक और जरूरत पड़ने अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। नामांकन को लेकर ट्रैफिक रुट में बदलाव किया गया है।